top of page

35

वर्ष से चाँदी के आभूषण के विक्रेता ।

2

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्सः आगरा और राजकोट ।

4

राज्यः उत्तर प्रदेश,

मध्य प्रदेश,हरियाणा एवं राजस्थान में उपलब्ध |

300+

थोक निर्माताओं के विश्वसनीय सप्लायर।

3500

व्यापारीओ के साथ व्यापार करने का सौभग्य ।

HumariKahni
image-062.png
image-050.png

हमारी कहानी

1985 में तीन भाइयो ने कई ज्वेलरी की बड़ी फर्मों में काम करने के बाद एक छोटा आभूषण का काम शुरु किया । उन्होने अपनी व्यापारिक यात्रा तीन राज्यों के अलग-अलग शहरों में चाँदी के आभूषण का व्यापार करके आरंभ की।

सिर्फ पारदर्शिता, विश्वास एवं सच से उनकी ब्रांड DRS को तीनो राज्यों में लोकप्रियता मिलने लगी। DRS ने कभी भी कम्पीटीशन से बिना डरे अपनी ब्रांड की शुद्धता के प्रति अपने कमिटमेंट पर कमी नहीं की ।

और आज DRS एक चाँदी का विश्वासनीय ब्रांड हैं की जब भी एक ज्वेलरी रिटेलर को जरुरत पड़ने पर कभी अपने ग्राहक का पुराना चाँदी आभूषण बदलना हो तो, उसे सोचना नहीं पड़ता ।

Humara Sangrah
futer-bg-image.jpg

 प्रोडक्ट्स 

b (8).png
Silver Steel Plate

अक्सर एक चाँदी आभूषण चाहे किसी भी टंच में बना हो, लकिन अगर 9999 सिल्ली चाँदी को इस्तेमाल करके बनाया गया है तो वह अपनी चमक कभी नहीं खोता |

DRS अपने सारे आभूषण को बनाने के लिए 9999 सिल्ली चाँदी का इस्तेमाल करता है |

आप हमसे क्यु खरीदे ?

हम भारत भर से चाँदी की ज्वेलरी का कलेक्शन लाते हैं ताकि आपका ज्वेलरी स्टॉक हमेशा अपडेट रहे।

हम अपने रिटेलर्स के यहाँ DRS की सिल्वर ज्वेलरी को विक्रयशील बनाने के लिए ज्वेलरी ग्राहकों के बीच मार्केटिंग एवं विज्ञापन करते हैं।

हम आपको अपने बिल्स पर हर प्रोडक्ट की प्यूरिटी भी लिखके देते हैं |

DRS ने आजतक अपनी चाँदी की शुद्धता पर कभी कोई परिवर्तन नही  किया हैं DRS के स्टैम्प्स की आज भी वही टंच है जिस टच में इन्हें स्टार्ट किया गया था DRS T65, DRS MX T52.

यह निश्चित है कि DRS के आभूषण, बाजार में आने वाली अन्य ब्रांडो से थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन इससे हमेशा उच्च गुणवत्ता, पोलिश और काफी वैरायटी रेंज मिलती है यही कारण है कि हम महंगे रॉ-मटेरियल्स को लगाने से कभी हिचकिचाते नहीं हैं।

सन 1985 से अब तक पहले के 25 साल हम लखनऊ के बड़ी ब्रांड्स एवं होलसेलर को उनकी बांड के लिए उत्पादन करके देते थे |

d.jpg
Why U
Jeweller

हम आपकी और आपके सामान की केयर करते है 

हमारे उत्पादों पर हमेशा लाइफटाइम फ्री री-पोलिशिंग की सुविधा रहती है | 

हमारे उत्पादों की मुफ्त पैकेजिंग सामग्री उपलब्ध है |

हम आपकी दुकान पर डिलीवरी की सुविधा देते हैं |

कुल मिलाकर हम अपने उत्पादों का सर्वोत्तम गुणवत्ता और तेजी से बिक्री का आश्वासन देते हैं |

image-066.png

वादा

अगर आपके पास हमारे प्रोडक्ट का किसी कारण वश  रिस्पांस नहीं आता है तो आप हमें वापस दे सकते हैं |

अगर आप हमसे पहली बार खरीद रहे हैं तो आप 30 दिन के अंदर 100% पैसा वापस ले सकते हैं इसके अलावा आप 30 दिनों में बदलवा सकते हैं |

मेरे ज्वैलर्स मित्र ने मुझे DRS के बारे में बताया था | मैं अन्य अच्छे मोहरो की तुलाना में DRS से खरीदारी करते समय थोड़ा  हिचकिचा रहा था | लेकिन DRS ब्रांड के विश्वास और चाँदी  की पायल में हमेशा चमक की वजह से इसको ग्रहको को बेचना बहुत आसान होता है |

- Suraj Soni , Shri Jewellery, Gonda

डीलर नेटवर्क

रिव्यु 

bg-cat.jpg

कलेक्शन 

Humari Galery
568d5d183ae6ad59cacae0408c3d8d54-1-scaled.jpg

रेगुलर नयी प्रोडक्ट्स की अपडेट 

व्हाट्सप्प पर रेगुलर नयी प्रोडक्ट्स की अपडेट पाने के लिए अपने व्हाट्सप्प नंबर से साइन इन करे. 

Thanks for subscribing!

bottom of page